50000 GK Question PDF In Hindi में जितने भी Questions हैं वो सभी Previous Year में पूछे गए हैं. ये GK के Questions India में होने वाले सभी Competitive Exams के लिए Important है. अगर इन Questions को आपने ध्यान से पढ़ लिया तो आपके Exams में अच्छे Number आएंगे.
50000 GK Question PDF In Hindi किस – किस Exam के लिए Important है ?
GK का Questions आपको सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं जैसे – UPSC, SSC, Banking, Railway तथा State PCS जैसे Exams में आपको GK का Questions देखने को मिल जायेंगे.
‘विनय पिटक’ में महात्मा बुद्ध के कैसा संकलन है ?
Ans ➺ उपदेशों का
राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
Ans ➺ 6 वर्षों का
रेल डिब्बों का निर्माण कहाँ पर किया जाता है ?
Ans ➺ पैराम्बुर
भारत का केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहाँ है ?
Ans ➺ लखनऊ
यदि किसी प्रतिरोध के तार को लम्बा किया जाए तो उसका प्रतिरोध क्या होता है ?
Ans ➺ घटता
‘ल्यूमेन’ किसका मात्रक है ?
Ans ➺ ज्योति फ्लक्स
फलों में मीठे स्वाद का कारण क्या है ?
Ans ➺ फ्रक्टोज
के. पी. नहर किसको जोड़ता है ?
Ans ➺ आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु
‘आराम हराम है’ का नारा किसने दिया था ?
Ans ➺ जवाहरलाल नेहरू
हलेबिड और बेलूर मंदिर के निर्माणकर्ता कौन है ?
Ans ➺ होयसल
सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाला सबसे भारी ग्रह कौन सा है ?
Ans ➺ बृहस्पति
दिल्ली के लाल किला को मुग़ल बादशाह किसने बनवाया था ?
Ans ➺ शाहजहाँ
सिंधु घाटी सभ्यता का स्थल हड़प्पा किसमें स्थित है ?
Ans ➺ पाकिस्तान
भारत में मुसलमानों में उच्च शिक्षा का अग्रणी कौन थे ?
Ans ➺ सर सैयद अहमद खाँ
तरल पदार्थ का घनत्व गर्म करने पर क्या हो जाता है ?
Ans ➺ कम
हैदराबाद के निजाम के राजवंश का नाम क्या था ?
Ans ➺ आसफ जाही
फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
Ans ➺ शैवाल
गेटवे ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब हुई थी ?
Ans ➺ 1924
कौन इल्तुतमिश के शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था ?
Ans ➺ चंगेज खां
चाय में क्या होता है ?
Ans ➺ टैनिक अम्ल
लिटमस किससे मिलता है ?
Ans ➺ लाइकेन
सुल्तानपुर अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ हरियाणा
बिना एंजाइम वाला पाचक रस कौन – सा है ?
Ans ➺ पित्त
आर्सेनिक के प्रदूषण से कौन – सा रोग होता है ?
Ans ➺ ब्लैक फुट रोग
सुवा किसकी राजधानी है ?
Ans ➺ फिजी
मंदी के साथ मुद्रास्फीति क्या कहलाता है ?
Ans ➺ स्टैगफ्लेशन
राष्ट्रीय ध्वज के धर्मचक्र में कितनी स्पोक्स होती है ?
Ans ➺ 24 स्पोक्स
संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम सरकारी भाषा कौन -सी है ?
Ans ➺ स्पेनी
अबुल फजल की मृत्यु किसने की थी ?
Ans ➺ शहजादा सलीम
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
Ans ➺ 1600 में
अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना कहाँ की गई थी ?
Ans ➺ लखनऊ में
संविधान का अनुच्छेद – 315 किस आयोग से संबंधित है ?
Ans ➺ संघ लोक सेवा आयोग
भारत के राष्ट्रीय ध्वज को कब स्वीकार किया गया ?
Ans ➺ 22 जुलाई, 1947
गोबर गैस का मुख्य घटक क्या है ?
Ans ➺ मीथेन
रबर को कड़ा करने के लिए क्या मिलाया जाता है ?
Ans ➺ गंधक
नेपाल, चीन तथा भूटान से घिरा भारतीय राज्य कौन – सा है ?
Ans ➺ सिक्किम
भारत के पूर्वी समुद्र तट को किस तट के नाम से जाना जाता है ?
Ans ➺ कोरोमंडल तट
स्वर्गीय बिस्मिल्लाह खान क्या बजाते थे ?
Ans ➺ शहनाई
उड़ते हुए वायुयान में कौन – सी ऊर्जा होती है ?
Ans ➺ स्थितिज और गतिज दोनों
परमाणु शोध तथा रेडियोथेरेपी में कौन सी गैस का उपयोग की जाती है ?
Ans ➺ रेडॉन गैस
सिस्टर निवेदिता को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ मार्गेट नोबेल
पूर्व केंद्रीय रेलवे का क्षेत्रीय मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ हाजीपुर
‘भारत भारतीयों के लिए’ यह नारा किसने दिया था ?
Ans ➺ आर्य समाज संस्था
संसद में बजट कौन प्रस्तुत करता है ?
Ans ➺ वित्त मंत्री
एलोरा के प्रसिद्ध कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans ➺ राष्ट्रकूट शासक कृष्ण प्रथम
नदी द्वारा सिंचित क्षेत्र क्या कहलाता है ?
Ans ➺ द्रोणिका (बेसिन)
भारत में पहला समाचार – पत्र किसने शुरू किया था ?
Ans ➺ जेम्स ए हिक्की ( बंगाल गजट )
भारत में हीरा काटने के उद्योग का प्रमुख केन्द्र कहाँ है ?
Ans ➺ सूरत
राजीव गांधी की समाधि को किस नाम से जाना है ?
Ans ➺ वीर भूमि
मुरादाबाद ( उत्तर प्रदेश ) किसके लिए विख्यात है ?
Ans ➺ पीतल के बर्तन
वायचूंग भूटिया का संबंध किससे है ?
Ans ➺ फुटबॉल
डेनमार्क की राजधानी कहाँ है ?
Ans ➺ कॉपनहेगन
सर्वाधिक निर्वाचन क्षेत्र वाला भारतीय राज्य कौन – सा है ?
Ans ➺ उत्तर प्रदेश
पृथ्वी की भूमध्य रेखीय परिधि कितनी होती है ?
Ans ➺ 40075 किमी.
कल्हण द्वारा रचित राजतरंगिणी में किसका इतिहास है ?
Ans ➺ कश्मीर का
आकाश से पृथ्वी पर सामान्यतः गिरने वाले पिण्ड क्या कहलाते हैं ?
Ans ➺ उल्का
आवेग ( Impulse ) कैसा राशि है ?
Ans ➺ अदिश राशि
जमली – कमली मंदिर का निर्माण कब हुआ था ?
Ans ➺ 1528 में
वाहनों में पीछे के दृश्यों को देखने के लिए किसका उपयोग किया होता है ?
Ans ➺ उत्तल दर्पण
पानी में से SO2 के घुलने पर क्या बनता है ?
Ans ➺ सल्फ्यूरिक अम्ल
मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन – सा है ?
Ans ➺ प्रमस्तिष्क
रजिया बेगम किस वंश की शासक थी ?
Ans ➺ गुलाम राजवंश
भारत रत्न से सम्मानित प्रथम भारतीय कौन हैं ?
Ans ➺ डॉ.एस. राधाकृष्णन
भारतीय स्थल सेना का मुख्य युद्ध टैंक कौन -सा है ?
Ans ➺ अर्जुन
गांधी – इरविन संधि पर कब हस्ताक्षर किया गया ?
Ans ➺ 1931 में
वर्षा मापक यंत्र को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ रेनगेज
डेंड्रोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
Ans ➺ वृक्षों तथा झाड़ियों का
नमकीन क्षेत्रों में पायी जाने वाली वनस्पति क्या कहलाता है ?
Ans ➺ हैलोफाइट
कड़ी चट्टानों पर उगने वाली वनस्पति क्या कहलाता है ?
Ans ➺ लियोफाइट
भूकंप तरंगे किसमें दर्ज की जाती है ?
Ans ➺ सिस्मोग्राफ
अरब सागर किसकी सीमा पर स्थित है ?
Ans ➺ उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान
विषुवतीय वर्षा वनों को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans ➺ सेल्वास के नाम से
अफ्रीकी देश घाना का पुराना नाम क्या है ?
Ans ➺ गोल्ड कोस्ट
बुशमैन किस रेगिस्तान में निवास करते हैं ?
Ans ➺ कालाहारी रेगिस्तान
उलान बटोर किस देश किस देश की राजधानी है ?
Ans ➺ मंगोलिया
भारत में रुपये का सिक्का सर्वप्रथम किसके शासन काल में ढ़ाला गया था ?
Ans ➺ शेरशाह सूरी
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय नीति कब अपनाई गई थी ?
Ans ➺ 2001 में
मतपत्रों को सबसे पहले कहाँ प्रयोग किया गया था ?
Ans ➺ प्राचीन यूनान में
अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग कब बनाया गया था ?
Ans ➺ 1992 में
राष्ट्रमंडल का महासचिव चुने जाने वाला पहला भारतीय कौन था ?
Ans ➺ कमलेश शर्मा
साहित्य अकादमी कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ नई दिल्ली
जो व्यक्ति नक्शा बनाता है उसे क्या कहते हैं ?
Ans ➺ कार्टोग्राफर
दादरा और नागर हवेली की राजधानी कहाँ है ?
Ans ➺ सिलवासा
जमली – कमली मस्जिद का निर्माण कब हुआ था ?
Ans ➺ 1528
तैमूर ने भारत पर कब आक्रमण किया था ?
Ans ➺ 1398 में
योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य क्या है ?
Ans ➺ चयनित आधारभूत उद्योग
कॉपर सल्फेट को गर्म करने पर उसका रंग कैसा हो जाता है ?
Ans ➺ सफेद
भारत के प्रथम फील्ड मार्शल कौन थे ?
Ans ➺ एस.एच.एफ.जे. मानिकशॉ
तीस्ता किसकी सहायक नदी है ?
Ans ➺ ब्रह्मपुत्र
BCG का टीका किसे संरक्षण देता है ?
Ans ➺ पोलियो
नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?
Ans ➺ कृष्णा नदी पर
काली मौत किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ प्लेग
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ शुष्क बर्फ
चुनाव याचिका पर निर्णय लेने का अधिकार किसका है ?
Ans ➺ उच्च न्यायालय का
थायरोक्सिन हार्मोन किस ग्रंथि से स्रावित होता है ?
Ans ➺ अबटू ग्रंथि
प्रसिद्ध चित्र ‘बनी – ठनी’ का चित्रण किस रूप में किया गया है ?
Ans ➺ राधा के रूप में
थियोसोफिकल सोसाइटी का अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ अड्यार
न्यूटन का दूसरा गति नियम किसे परिभाषित करता है ?
Ans ➺ बल को
सिक्किम की राजधानी कहाँ है ?
Ans ➺ गंगटोक
ज्ञानपीठ पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला कौन है ?
Ans ➺ आशापूर्णा देवी
Conclusion ( निष्कर्ष ) :- 50000 GK Question PDF In Hindi का यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. आप अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो 50000 GK Questions को अच्छी तरह से Revise कर लें. इसी तरह के अन्य पोस्ट के लिए gurujiadda.com वेबसाइट पर visit करें.